देव दीपावली : पांच नवंबर को जगमग करेगा सौरा नदी तट, तैयारी में जुटे श्रीराम सेवा संघ
तैयारी में जुटे श्रीराम सेवा संघ
पूर्णिया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम सेवा संघ द्वारा 5 नवम्बर को भव्य देव दीपावली एवं महाआरती,पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी के तट पर आयोजित किया जाएगा.इसकी तैयारी श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह एवं आतिश सनातनी के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है. 5 नवम्बर को सौरा नदी तट पर बनारस का दशाश्वमेध घाट पर होने वाले महाआरती सा दृष्टिगोचर होगा. पूर्णिया के तिवारी बाबा जी महाराज के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बनारस के कुशल एवं अनुभवी पंडित व पुजारियों द्वारा महाआरती किया जाना है. राणा प्रताप सिंह ने बताया कि 5 नवम्बर को होने वाले देव दीपावली एवं महाआरती के निमित्त सारी आवश्यक तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. बनारस के पुरोहितों को बुलाया गया है. प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है. सौरा नदी तट की साफ सफाई, साज- सज्जा, यातायात, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था , रोशनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति,भजन संध्या ,प्रसाद वितरण आदि विषयों के एक एक बिंदु पर विभाग वितरण कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. श्रीराम सेवा संघ संचालक आतिश सनातनी इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. कोषाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं की टीम साज सज्जा और समग्र व्यवस्था को उच्चस्तरीय तरिके से पूर्ण करने में जुटे हैं. पूर्णिया के सनातनियों में देव दीपावली को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पचास हजार श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं पुख्ता तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी. चप्पे-चप्पे पर संघ के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. श्रीराम सेवा संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुरारी सिंह सर्व व्यवस्था प्रमुख के रूप में दिशा-निर्देश दे रहे हैं.मंगलवार को बैठक आयोजित कर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने की योजना तैयार कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
