झाड़फूंक के चक्कर मे सर्पदंश पीड़ित की मौत

बीकोठी

By Abhishek Bhaskar | August 29, 2025 7:05 PM

बीकोठी. प्रखंड के लतराहा पंचायत के वार्ड संख्या सात कदम टोला में सर्पदंश से एक 45 वर्षीय व्यक्ति शैलेन्द्र सोरेन पिता लखन देव सोरेन की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि मृतक शैलेन्द्र सोरेन खाना खाकर घर मे सो रहे थे. अर्धरात्रि में सर्प ने सो रहे शैलेन्द्र सोरेन की पीठ में डंस लिया. सर्पदंश के बाद शैलेन्द्र सोरेन ने पत्नी को जगाया. दोनों ने घर मे विषैले सर्प को देखा और झाड़फूंक कराने चले गए. झाड़फूंक के क्रम में पीड़ित के बेहोश होने के बाद परिजनों द्वारा उसे सीएचसी बड़हराकोठी लाया गया. सीएचसी बड़हरा कोठी पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक गजनफर अली द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत घोषित होने के बाद परिजनों द्वारा मौत की सूचना बड़हरा थाना को दी गयी.सूचना मिलते ही बड़हरा थाना पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है