20 ग्राम स्मैक के साथ हत्थे चढ़ा तस्कर

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | October 28, 2025 5:30 PM

प्रतिनिधि,जानकीनगर.जानकीनगर थाना पुलिस ने एक बाइक सवार स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है.जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने मीडिया को बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष छापेमारी अभियान के क्रम में बीते दिन गुप्त सूचना मिली कि स्मैक कारोबारी सौरभ भगत वार्ड नंबर 04 ग्राम मधुवन थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया स्मैक सप्लाइ देनेवाला है. सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक उमाशंकर मिश्रा एवं सशस्त्र बल के सहयोग से एक आम बगीचा जानेवाले रास्ते से खदेड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी लेने पर उसके पास से बीस ग्राम स्मैक एवं उसकी बाइक को बरामद किया गया.पहले भी जानकीनगर थाना कांड संख्या – 5/25 दिनांक 4/1/25 8(सी)/21(बी) एनडीपीएस एक्ट एवं जानकीनगर थाना कांड संख्या 353/24 दिनांक 27/9/24 धारा- 30(ए) बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज है. वह दो बार जेल जा चुका है. उसके मोबाइल से स्मैक कारोबार जुड़े बैंक डिटेल के साक्ष्य भी मिले हैं तथा गंभीरता से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है