59 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

कसबा

By Abhishek Bhaskar | October 16, 2025 5:43 PM

कसबा. कसबा पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक मोटरसाइकिल समेत 59 लीटर अग्रेजी शराब बरामद की. इसके साथ एक शराब तस्कर को भी पुलिस ने पकड़ा है. इधर कसबा थाना पुअनि विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कसबा थाना क्षेत्र के लखना के मजगामा वार्ड संख्या तीन का विकास कुमार चोरी छिपे अग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा है. सूचना के आधार पर जब विकास कुमार के घर पर छापा मारा गया तो उसके घर से 59 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. जिस मोटरबाइक से शराब की तस्करी की जाती थी वह भी जब्त की गई है. साथ ही शराब शराब तस्कर विकास कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है