32 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को दबोचा
बैसा
बैसा.अनगढ़ थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर 32 लीटर 140 मिली विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति शहबाज आलम ग्राम खाड़ी महिनगांव महेशबतना, थाना अमौर, जिला पूर्णिया निवासी बताया गया. इस मामले में अनगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर बुधवार गांव के रास्ते होते हुए ग्राम खाड़ी की ओर जाने वाला है. इसी आधार पर बुधियार गांव के नजदीक मुख्य सड़क पर वाहन जांच प्रारंभ की. तभी रात्रि लगभग 9 बजे बुधियार गांव की ओर से एक मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल के पीछे दो थैला लेकर आता हुआ दिखाई दिया. वह पुलिस वाहन को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस बल के सहयोग से उसे घेर कर पकड़ा गया. मौके से विदेशी शराब एवं बाइक को जप्त कर लिया गया. उसके विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
