168 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बीकोठी

By Abhishek Bhaskar | August 21, 2025 7:50 PM

बीकोठी. बड़हरा थाना पुलिस ने छापेमारी में 30 लीटर 240 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामदगी के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब की बरामदगी के साथ ही पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है.जानकारी के अनुसार बड़हरा थाना में पदस्थ एसआई विलट पासवान पुलिस बल के साथ गश्ती के क्रम में पटराहा योगेंद्र ऋषिदेव के घर छापेमारी में जलावन रखने वाले घर से प्लास्टिक के बोरा में 180 एमएल का 168 बोतल कुल 30 लीटर 240 मिलीलीटर आफ्टर डार्क ब्लू रेयर ग्रेन व्हिस्की बरामद की. शराब की बरामदगी के बाद कड़ाई से पूछताछ में योगेंद्र ऋषिदेव ने बताया कि बड़हराकोठी थानाक्षेत्र के मलडीहा गांव निवासी रोहित सिंह एवं अंजन सिंह उर्फ नेपाल सिंह हमको शराब लाकर देता है और हम बेचते हैं. शराब से जो भी मुनाफा होता है हम तीनों आपस मे बराबर बांट लेते हैं.उसने बताया कि रोहित कुमार कई बार शराब के कारोबार में जेल जा चुका है इसलिए रोहित अपने घर पर शराब नही रखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है