रुपौली में बाढ़ से हालात गंभीर, जनता को मदद की दरकार : शंकर सिंह
रुपौली के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां की हालात का जायजा लिया.
बाढ़ प्रभावित दर्जनों गांवों का निर्दलीय विधायक ने किया दौरा
रुपौली प्रखंड की 11 पंचायत जलमग्न, लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन को मजबूर
पूर्णिया. रुपौली के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां की हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कोशी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते-बढ़ते अब विकराल रूप ले चुका है. करीब 11 पंचायत के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गये हैं. गांव के गांव डूब चुके हैं, खेत-खलिहान बर्बाद हो गए और जनता इस बाढ़ की मार झेलते हुए भारी परेशानियों का सामना कर रही है. विधायक ने कहा कि हालात इतने गंभीर हैं कि लोग अपना घर-द्वार छोड़कर ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार से आग्रह किया है कि वे खुद इन क्षेत्रों का दौरा करें और पीड़ित परिवारों को तत्काल सूखा राशन, शौचालय की व्यवस्था, जरूरत के मुताबिक नावों की व्यवस्था, दवा और हर संभव मदद मुहैया करायें. उन्होंने बताया कि बाढ़ आने से पहले ही उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर रुपौली प्रखंड की 10 पंचायतों में विशेष राहत प्रबंध की मांग की थी. गांव-गांव नावों की उपलब्धता कराने को कहा था. कुछ स्थानों पर प्रशासन ने नावों की व्यवस्था बहाल की है, जो पर्याप्त नहीं है. रुपौली प्रखंड के कोयली सिमड़ा पश्चिम, कोयली सिमड़ा पूरब, गोड़ियर पट्टी श्रीमाता, धूसर टीकापट्टी, कांप, विजय लालगंज, विजय मोहनपुर, भौवा प्रबल सहित अन्य पंचायतें हर वर्ष बाढ़ की चपेट में आती हैं. विधायक ने कोयली सिमड़ा पश्चिम और कोयली सिमड़ा पूरब पंचायतों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इससे पहले वे नयानंदगोला, सपाहा, पुरानी नंदगोला, बघवा, डुमरी, सिमड़ा, कोशकिपुर, बैरिया, मेंहदी, हरनाहा, श्रीमाता आदि गांवों का दौरा कर हालात का बारीकी से जायजा ले चुके हैं. विधायक ने कहा कि कोशी के बाढ़ ने इस बार फिर हमारी धरती को तबाह किया है, लेकिन, मैं वादा करता हूं कि हर पीड़ित के साथ खड़ा रहूंगा. राहत कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
