profilePicture

डीएम के निर्देश पर हुई योजनाओं की स्थल जांच

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | June 17, 2025 6:47 PM
an image

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर सरकार द्वारा चलायी जा रही लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की वरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार स्थल निरीक्षण एवं जांच की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को वरीय उप समाहर्ता सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस डेजी रानी द्वारा बनमनखी प्रखंड में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीपीओ आइसीडीएस पूर्णिया के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित बच्चों से बातचीत की और भोजन तथा पठन -पाठन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी. जिला पशुपालन पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अनुमंडलीय पशु औषधालय पूर्णिया का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सकों को नियमित रूप से टीकाकरण कराने तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पशुपालकों को समय पर सुलभ कराने का निर्देश दिया. डीपीएम,जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया तथा यूनिसेफ के प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से पीएचसी केनगर का औचक निरीक्षण किया गया.डीपीसी,जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया तथा पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से सीएचसी भवानीपुर का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी इंडोर मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. इसी दौरान निरीक्षण टीम के द्वारा ड्रग स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version