बरसात से पूर्व कार्य पूर्ण कर लें ताकि तय समय में उड़ान चालू किया जा सके
डीएम ने
डीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का किया स्थल निरीक्षण पूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण जिला प्रशासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यकारी एजेंसी तथा एएआई को उड़ान सेवा प्रारंभ करने के निमित्त की जाने वाली कार्रवाई का साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस कड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम मुख्य सड़क से सिविल एनक्लेव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बरसात से पूर्व अधिकतम कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि निर्धारित समय में उड़ान चालू होना सुनिश्चित किया जा सके. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माणाधीन अप्रोच पथ का अर्थ वर्क पूर्ण कर लिया गया है तथा आगे काम जारी है. पथ निर्माण विभाग पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य समय सीमा के अंदर जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा. एजेंसी के अभियंता ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के पावर सब स्टेशन के लिए भूमि का मार्किंग कर लिया गया है तथा कार्य किया जा रहा है. अस्थाई एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण कार्य प्रगति पर इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा अस्थाई एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा भौतिक रूप से किये गये कार्यों का साप्ताहिक लक्ष्य तथा साप्ताहिक कार्य योजना से मिलान किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुल 70 पिलर के निर्माण हेतु खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसी प्रकार पिलर के खुदाई की ड्रेसिंग 70 में से 50 पूर्ण कर लिया गया है. निरीक्षण के 50 खुदाई किये गये गढ्ढों में एंटी टर्माइट ट्रीटमेंट का कार्य पूर्ण पाया गया. अस्थाई एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य में बार बांइडिंग पड़ेस्टल में कुल 70 शटरिंग में कार्य प्रगति पर है. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा इंट्रीम टर्मिनल बिल्डिंग के मैप के अनुसार निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. इंट्रीम टर्मिनल बिल्डिंग में एयरलाइन के ऑफिस हेतु स्थान, सुरक्षा जांच एरिया, सेल्फ चेक इन एरिया, बैगेज क्लेम एरिया, यात्रियों के बैठने की सुविधा तथा रिटेल दुकानों हेतु स्थल उपलब्ध होगी. अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों को सुखद यात्रा हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. एयरपोर्ट पहुंचने के लिए चार सड़क चिन्हित ज्ञातव्य हो कि पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है. पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचने के लिए चार सड़कों को चिन्हित किया गया है. जिला पदाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता को उक्त चारों पथों का निर्माण शीघ्र करने का निर्देश दिया है. इस मौके पर अपर समाहर्ता पूर्णिया, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया, तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
