डिस्कवरी पब्लिक विद्यालय में मना श्रीकृष्ण जन्म का उत्सव
श्री कृष्ण जन्माष्टमी
पूर्णिया. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर डिस्कवरी पब्लिक विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक तरीके से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर प्ले और नर्सरी के बच्चे बांसुरी तथा सजे हुए मटके के साथ सज धज कर आए. बच्चों ने नृत्य एवं गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया. बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा कृष्ण के माखन प्रेम को दर्शाया गया और साथ में मटकी फोड़ने का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेश सिंहा तथा प्रधानाचार्य नूपुर झा ने बच्चों तथा शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास निरंतर होते रहने चाहिए ताकि बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके. इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को ऊर्जावान बनाते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का सहयोग रहा. इसमें मीनाक्षी मेम, प्रीथा घोष, प्रीति सिंहा, शोभा सिंहा, मधु सिंहा, जयप्रिया, श्रेया, खुशी, शिवांगी, टीशा, मोनाली, अर्चना, सोनी, संतोष सर, एलेन सर, रोहित सर, सुजीत सर तथा अन्य कर्मचारियों का भरपूर साथ रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
