अभ्यर्थियों पर बल प्रयोग करनेवाले कर्मी को शो-कॉज

जिला निबंधन व परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) पूर्णिया में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत सत्यापन के लिए लगभग 1200 अभ्यर्थी पहुचें.

By ARUN KUMAR | June 14, 2025 6:55 PM

पूर्णिया. जिला निबंधन व परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) पूर्णिया में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत सत्यापन के लिए लगभग 1200 अभ्यर्थी पहुचें. काफ़ी भीड़ के कारण अभ्यर्थियों को सत्यापन कराने में अभ्यर्थियों को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था. डीआरसीसी में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक एव डीआरसीसी कर्मी द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार कोशिश की गयी. इसी क्रम में लाइन में लगे अभ्यर्थियों को कंट्रोल करने के लिए डीआरसीसी के एक कर्मी राहुल कुमार द्वारा हल्का बल का प्रयोग करते पाया गया जो घोर आपत्तिजनक व सरकारी कर्तव्यों के आचरण के प्रतिकूल है. श्री कुमार के इस कृत्य के लिए उनसे कारण पृच्छा की गयी है एवं अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है