कनकई व महानंदा के जलस्तर में बढ़ोतरी से भीषण कटाव
बैसा
बैसा. पिछले कई दिनों से हो रही रूक-रूक कर बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली कनकई एवं महानंदा की जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके कारण नदी किनारे बसे गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है क्योंकि बाढ़ एवं नदी कटाव के प्रकोप से प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों परिवार प्रतिवर्ष प्रभावित होते आ रहे हैं. नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण एक ओर जहां दोबारा बाढ़ की आशंका बढ़ने लगी है वहीं कटाव की समस्या विकट हो रही है. पूर्व प्रमुख सह वर्तमान पंचायत समिति सदस्य मो प्रवेज आलम, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मो मरगुब आलम, मुखिया मो हासीम आलम, मुखिया मो हसनैन आलम आदि ने बताया कि हरिया, काशी बाड़ी, बरडीहा, मंगलपुर, मठुआ टोली, पोखरया, हिजली गांव के नजदीक भीषण नदी कटाव जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
