बाइक की ठोकर से सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | August 24, 2025 7:12 PM

भवानीपुर. भवानीपुर- बलिया मुख्यमार्ग के दैयता पोखर के पास बाइक की ठोकर से 7 वर्षीय एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना रविवार के 1 बजे दिन की है. भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज पंचायत अंतर्गत भुरकुंडा निवासी काव्या ऋषि की 7 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी सड़क पार कर रही थी . भुरकुंडा गांव की ओर से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे मासूम कुछ दूरी पर जा गिरी. ग्रामीणों ने पहुंचकर बच्ची को उठाया और उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाये. उसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी, एएनएम मंजू कुमारी , स्वास्थ्यकर्मी रंजीत कुमार ने किया. बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया . चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चौधरी ने बताया कि बायां पैर की हड्डी टूट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है