आत्महत्या विषय को ले सेमिनार आयोजित

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | September 13, 2025 6:50 PM

पूर्णिया. लोगों द्वारा की जाने वाली आत्महत्या विषय को लेकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में शनिवार को एक सेमीनार का आयोजन किया गया. इस सेमीनार में आत्महत्या की स्थिति को लेकर गहन विमर्श किया गया और इसके पीछे की वजहों पर चर्चा की गयी. मुख्य रूप से इसे व्यक्ति के बीमार मानसिक अवस्था और अवसाद से जोड़कर देखा गया और प्राध्यापक चिकित्सकों ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी. कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र, अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, डॉ. अंजुम, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. प्रेमप्रकाश, एथिक्स कमेटी सदस्य संजय पटवा, एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर के स्टूडेंट, नर्स आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है