नियमित बाजार सर्वेक्षण व उत्पाद में जरूरी बदलाव से बढ़ेगा स्वरोजगार का मुनाफा : आरसेटी निदेशक

एसबीआई आरसेटी में 31 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का समापन

By Abhishek Bhaskar | October 12, 2025 6:06 PM

– एसबीआई आरसेटी में 31 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का समापन प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व . एसबीआई आरसेटी पूर्णिया में 31 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आरसेटी निदेशक ग्लोरियस प्रकाश मिंज ने प्रमाणपत्र वितरित कर किया .इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 34 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. समापन पर आरसेटी निदेशक ने सिलाई के क्षेत्र में उद्यम की असीम संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थित तरीके से इस क्षेत्र में आकर शुरुआत करने हेतु प्रेरित किया. चरणबद्ध तरीके से व्यवसाय को विस्तृत करने का प्रशिक्षुओं से आश्वासन लिया जिससे कि वह खुद भी आत्मनिर्भर बन सकें और दूसरे के लिए भी रोजगार का सृजन करें. उन्होंने प्रशिक्षुओं को नियमित अंतराल पर बाजार सर्वेक्षण करने एवं ग्राहक की जरूरत को समझते हुए अपने उत्पाद में जरूरी बदलाव करने का सुझाव दिया. इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा. समय के साथ इस क्षेत्र में नयी तकनीकों का उपयोग करने कहा और मार्केटिंग क्षेत्र में विशेष ध्यान देने पर बल दिया जिससे कि इस क्षेत्र में अधिक से अधिक मुनाफा हो. साथ ही साथ उन्होंने जरूरतमंद प्रशिक्षुओं को बैंक ऋण द्वारा स्वरोजगार शुरू करने हेतु विभिन्न प्रकार की ऋण योजना के विषय में भी विस्तार से बताया ताकि उन्हें स्वरोजगार शुरू करने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना हो .निदेशक ने एसबीआई फाउंडेशन द्वारा शुरू की गयी आशा छात्रवृत्ति योजना 2025 के विषय में भी जानकारी दी जिसमें उन्होंने सभी को बताया कि यह स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के मेधावी छात्रों को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह देश की सबसे बड़े स्कॉलरशिप योजनाओं में से एक है. इस स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य होनहार बच्चों की पढाई लिखाई में आ रही वित्तीय संकट को दूर करना है. यह सुनिश्चित करना है कि पैसे की कमी किसी भी छात्र की प्रतिभा और सपनों के बीच बाधा न बने.निदेशक ने सभी से आग्रह किया की आपलोग अपने अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को एसबीआई की इस महत्वपूर्ण योजना के विषय में अवश्य जानकारी दें. मौके पर आरसेटी के संकाय माधव चंद एवं रजनीकांत ,सहायक पप्पू कुमार व दीपक कुमार सिंह, आदेश पाल ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है