चुनाव को लेकर 404 लोगों पर धारा 126 की कार्रवाई
विस चुनाव
भवानीपुर. विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में शांति बनाए रखने को लेकर भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने थाना क्षेत्र के 404 लोगों के विरुद्ध धारा 126 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की है. 404 पर पर 126 की कार्रवाई की गई है. उनमें से 370 व्यक्तियों से बंधपत्र ले लिया गया है. बाकी बचे लोगों से जल्द ही बंध पत्र करवा लिया जायेगा. जिन लोगों पर 126 की कार्यवाही हुई है उन्हें अनुमंडल दंडाधिकारी धमदाहा के न्यायालय में उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा. क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल एवं फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान पुलिस का पहला लक्ष्य है. पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र घूम कर चिह्नित करने का काम कर रहे हैं. बहुत जल्द और लोगों पर 126 की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
