प्राधिकार के सचिव ने केंद्रीय कारा का किया निरीक्षण
बंदियों के स्वास्थ्य एवं साफ सफाई पर विशेष जोर
बंदियों के स्वास्थ्य एवं साफ सफाई पर विशेष जोर पूर्णिया. शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष कन्हैया जी चौधरी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार द्वारा केंद्रीय कारा पूर्णिया का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बंदियो के खान-पान एवं साफ सफाई एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी एवं बंदियों से बातचीत की गयी. साथ ही कारा प्रशासन को बंदियों के स्वास्थ्य एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया गया. कारा में प्रतिनियुक्त कारा विजिटिंग अधिवक्ता को निर्देशित किया गया कि वैसे बंदी जिनको अपना अधिवक्ता नहीं है, उन बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने की जानकारी निरंतर दी जाये एवं बंदियो से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनी जाये. कारा में साइकेट्रिक चिकित्सक उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में इलाजरत बंदियो से बातचीत कर उन्हें समुचित इलाज के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया. साथ ही पाकशाला का निरीक्षण किया गया. पाकशाला के विशेष साफ सफाई का निर्देश कारा प्रशासन को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
