स्वतंत्रता दिवस व शहीद दिवस को लेकर एसडीओ ने लिया स्थल का जायजा

धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | August 13, 2025 7:17 PM

धमदाहा. आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 25 अगस्त को राजकीय शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर धमदाहा के एसडीओ अनुपम ने हाईस्कूल खेल मैदान और शहीद स्मारक का निरीक्षण किया. उन्होंने करीब आधे घंटे तक खेल मैदान का बारीकी से जायजा लिया और साफ-सफाई के साथ जल निकासी व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए ताकि दोनों कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो. एसडीओ अनुपम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और शहीद दिवस इस वर्ष भी अन्य वर्षों की तरह पूरे हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य तेजी से चल रहा है. गौरतलब है कि धमदाहा की विधायक सह मंत्री लेशी सिंह के प्रयास से 25 अगस्त को आयोजित शहीद दिवस को वर्ष 2023 से बिहार सरकार ने राजकीय दर्जा प्रदान किया है. इसके बाद से हर साल इस मौके पर शहीदों की स्मृति में भव्य आयोजन होता है. निरीक्षण के दौरान धमदाहा के डीसीएलआर मोहित कुमार, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष मिश्रा, समाजसेवी सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष शुभ जायसवाल, भाजपा नेता सुनील सिंह, भाजपा नेता टिंकू अग्रवाल, विनय सिंह, संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है