स्वास्थ्य केंद्र का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख जतायी नाराजगी
अव्यवस्था देख जतायी नाराजगी
भवानीपुर. शुक्रवार की रात 9:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार ने भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में फैली गंदगी और बदहाल व्यवस्था देख वे नाराज हो गये. उन्होंने परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. जल संकट को लेकर भी गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रसूति वार्ड के सामने लगा वाटर प्यूरीफायर बंद है तथा उसमें गंदगी भरी हुई है. परिसर में लगा चापाकल भी खराब पाया गया. उन्होंने तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिया. हाथ धोने की की गई व्यवस्था का भी नल बंद पाया गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों से खाने की गुणवत्ता को लेकर बातचीत की गयी. मरीजों की शिकायत पर एसडीओ ने खानपान में सुधार का निर्देश दिया. आकस्मिक सेवा के लिए इमरजेंसी वार्ड में टेलीफोन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि मरीजों एवं परिजनों को सुविधा हो सके. एसडीओ ने दवा भंडारण कक्ष, कार्यालय कक्ष एवं कर्मियों की उपस्थिति पंजी की भी जांच की. उन्होंने कहा कि कार्यालय की चाबी परिसर में ही उपलब्ध रहे, जिससे बाहर से आने वाले पदाधिकारियों को उपस्थिति की जानकारी मिल सके. साथ ही डॉक्टरों व कर्मियों की रोस्टर सूची व मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित करने को कहा.उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय पर ड्यूटी करें. लापरवाही पर कार्रवाई तय है. निरीक्षण के क्रम में डॉ. मृर्गेश कुमार, टेक्नीशियन रंजीत कुमार, एएनएम कुमारी क्रांति एवं सलोमी सोरेन से भी अस्पताल की व्यवस्था को लेकर विस्तार से जानकारी ली. कुव्यवस्था को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
