अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसव कक्ष में डॉक्टर का रोस्टर नहीं रहने पर एसडीओ सख्त

रोगी के बिस्तर पर गंदा चादर रहने पर भी जतायी नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 7:20 PM

कहा- रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहकर ड्यूटी करना अनिवार्य – रोगी के बिस्तर पर गंदा चादर रहने पर भी जतायी नाराजगी धमदाहा. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बीती रात्रि धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अस्पताल के अंदर-बाहर साफ-सफाई, आपातकालीन ओपीडी कक्ष का मुआयना किया. अस्पताल में मौजूद रोगियों से भी पूछताछ की. इस दौरान रोगी वार्ड में बिस्तर पर गंदा चादर देखकर अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल में ठीक तरह से साफ सफाई नहीं की जाती है. सामान्य वार्ड में बिस्तर पर चादर नहीं देखकर काफी नाराजगी व्यक्त की. प्रसव कक्ष में महिला चिकित्सकों का रोस्टर नहीं रहने पर भी काफी नाराजगी प्रकट की. अस्पताल प्रबंधन को सख्त लहजे में कहा कि अस्पताल में जितने भी डॉक्टर एवं अन्य कर्मी हैं, सबको रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहकर ड्यूटी करनी होगी. अस्पताल आनेवाले किसी भी मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जो भी कमियां निरीक्षण के दौरान सामने आयी है ,उसे अविलंब दूर कर दें. नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. अब मैं हर सप्ताह अस्पताल का निरीक्षण करूंगा. फोटो. 21 पूर्णिया 20- अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करते एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है