एसडीएम ने पंचायत सरकार भवन का किया स्थल निरीक्षण
सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में कोशी शरण देवोत्तर पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया गया.
बनमनखी. सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में कोशी शरण देवोत्तर पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन निर्माण की व्यवहारिकता, भौगोलिक स्थिति एवं संभावित बाधाओं का आकलन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि कोशी शरण देवोत्तर पंचायत में भव्य पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए पंचायत के मलिनियां गांव स्थित वर्तमान पंचायत भवन परिसर में नये भवन के निर्माण की योजना है. हालांकि पंचायत के मुखिया नंदन कुमार सिंह द्वारा जिला पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में यह आपत्ति दर्ज करायी गयी थी कि मलिनियां गांव लो-लैंड क्षेत्र में स्थित है, जहां बाढ़ एवं बरसात के दिनों में पूरा इलाका टापू में तब्दील हो जाता है. ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा निर्धारित राशि में भवन निर्माण कर पाना व्यावहारिक रूप से कठिन हो सकता है. मुखिया के आवेदन के आलोक में एसडीएम के नेतृत्व में स्थल की जांच की गयी. निरीक्षण के दौरान जलभराव की स्थिति, भूमि की ऊंचाई और निर्माण से जुड़ी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. एसडीएम ने बताया कि स्थल निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला पदाधिकारी को प्रेषित की जाएगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर बीपीआरओ चंदन कुमार, अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन, पंचायत मुखिया नंदन कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
