छठ घाटों का एसडीएम व एसडीपीओ ने लिया जायजा

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | October 26, 2025 6:57 PM

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में एसडीएम अनुपम एवं एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. बताया कि दैयता पोखर ,भवन देवी पोखर, रायपुरा घार, शहीदगंज पंचायत के रोशनगंज घाट पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इधर, भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज, बलिया थानाध्यक्ष ने अपने-अपने थानाक्षेत्र के छठ घाटों के जायजा में शामिल थे. पूर्व जिला परिषद सदस्य राकेश सिंह ने बताया कि रायपुरा छठ घाट प्रखंड का प्रमुख घाट है. बसंतपुर चिंतामणी उसकावरी पंचायत के सरपंच सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि बलिया नदी एवं बलिया उच्च विद्यालय के पास छठ घाटों की अच्छी व्यवस्था की गई है . प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने बताया कि संवेदनशील छठ घाटों पर बेरिकेटग की समुचित व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है