पानी भरे गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो, महिला रेफर
महिला रेफर
अमौर/बैसा. अमौर थानाक्षेत्र के नितेंन्द्र पंचायत अंतर्गत बालूगंज के बजरंगबली चौक के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन एक 55 वर्षीय महिला को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे गहरे पानी में गिर गयी. इस हादसे में महिला एवं ड्राईवर बुरी तरह जख्मी हो गये. घायल महिला को इलाज हेतु पूर्णिया भेजा गया. स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि स्कार्पियो मच्छट्टा की ओर जा रही थी. बालूगंज गांव के बजरंगबली चौक आते ही गाड़ी के अनियंत्रित होनेसे एक महिला चपेट में आ गयी.महिला को ठोकर मारकर बगल में पानी भरे गड्ढे में गिर गयी. घायल महिला की पहचान नितेंन्द्र पंचायत के वार्ड नं 1 कोल्हा मोहन गांव के ढोराई हरिजन की पत्नी दुखिया देवी 55 वर्ष के रूप में हुई .स्कार्पियो बीआर 11 वाई 3364 को अमौर पुलिस थाना लायी और कारवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
