ठंड में दरी पर बैठने को स्कूली बच्चे विवश

जलालगढ़

By Abhishek Bhaskar | November 26, 2025 6:21 PM

जलालगढ़. बेंच-डेस्क के अभाव में ठंड के मौसम में नौनिहाल जमीन पर दरी पर बैठकर पठन पाठन करने को मजबूर हैं. जलालगढ़ प्रखंड के दनसार पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बलुआ में 183 बच्चे नामांकित हैं. इस विद्यालय में वर्ग एक से पांच तक का पठन पाठन होता है. चेतना सत्र के बाद बच्चे अपने अपने वर्ग में जमीन पर बिछी हुई दरी पर बैठते हैं विद्यालय के प्रधान अमन जहां ने बताया कि बेंच डेस्क उपलब्ध नहीं हुआ है. बताया कि विभाग को इसकी जानकारी है .जैसे ही उपलब्ध कराया जायेगा तो सभी वर्ग में इसे लगाया जायेगा. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ अविनाश कुमार अमन ने बताया कि क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालय में बेंच डेस्क उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. जिस कारण बच्चों को दरी पर वर्ग में बैठना पड़ रहा है. बताया कि विभागीय निर्देश पर ई शिक्षा कोष के माध्यम से बेंच डेस्क उपलब्ध कराया जाने की बात है. जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है