स्कूली बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने की मतदान की अपील

प्राथमिक विद्यालय जनकबाग कुल्लाखास में प्रधानाध्यापिका नीलू कुमारी एवं शिक्षिका पूजा बोस के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली और मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SATYENDRA SINHA | November 3, 2025 7:45 PM

पूर्णिया. प्राथमिक विद्यालय जनकबाग कुल्लाखास में प्रधानाध्यापिका नीलू कुमारी एवं शिक्षिका पूजा बोस के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली और मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक इफ्तिखार अहमद, सुबोध कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार, शैलेश कुमार, अनीता कुमारी, सबीहा नाज एवं प्राथमिक विद्यालय पठान टोला के शिक्षक भी शामिल रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता जागरूकता रैली से हुई, जिसमें बच्चों एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर मतदान हमारा अधिकार है, लोकतंत्र की शान है वोटिंग अभियान आदि के नारे लगाए. रैली के दौरान गांव की गलियों में बच्चों की आवाज गूंजती रही, जिससे ग्रामीणों में भी मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश पहुंचा. रैली के बाद विद्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मतदान अधिकारी, मतदाता और प्रत्याशी की भूमिका निभायी. ईवीएम मशीन के माध्यम से उन्होंने दिखाया कि मतदान प्रक्रिया कैसे होती है. बच्चों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित ग्रामीणों ने जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया. सभी ग्रामीणों ने इस मतदाता जागरूकता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए यह संकल्प लिया कि 11 नवंबर को सबसे पहले अपना वोट डालेंगे. शिक्षिका पूजा बोस ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, एक जिम्मेदारी भी है और बच्चों के माध्यम से जब यह संदेश गांव-गांव पहुंचेगा तो निश्चित ही समाज में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और ग्रामीण नागरिकों ने मिलकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए संकल्प लिया कि वे अपने मत का उपयोग अवश्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है