सार्थक के आइपीएल में चयन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया हर्ष

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | December 18, 2025 6:02 PM

पूर्णिया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव समेत जिले के समस्त कांग्रेस नेताओं ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव एवं कांग्रेस नेत्री राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन के सुपुत्र सार्थक रंजन के आइपीएल में चयनित होने पर हर्ष व्यक्त किया है.जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि सार्थक रंजन ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते यह मुकाम हासिल किया है. उनकी यह सफलता आज के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है.कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि सार्थक रंजन के चयन से न केवल पूर्णिया बल्कि पूरा सीमांचल गौरवान्वित हुआ है. युवा नेता जयवर्धन सिंह ने कहा कि सार्थक रंजन के खेलने की शैली से पहले ही स्पष्ट था कि उनकी मेहनत उन्हें एक दिन बड़े मंच तक जरूर पहुंचाएगी.सार्थक रंजन के चयन पर बधाई देने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन सिंह, आश नारायण चौधरी, मो. अलीमुद्दीन, अफरोज खान, नीरज यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेख सद्दाम, एनएसयूआई अध्यक्ष ऐशरार हाशमी, राम बहादुर यादव, मोहन झा, दिनकर स्नेही, मनीष सिंह सहित कई कांग्रेस नेताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य और नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है