भारत की एकता व अखंडता के सूत्रधार थे सरदार पटेल : महापौर

जयंती समारोह

By SATYENDRA SINHA | October 31, 2025 6:40 PM

जयंती समारोह

पूर्णिया. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह में धूमधाम से मनायी गयी. भट्ठा बाज़ार में पटेल विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह में पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. कार्यक्रम की शुरुआत महापौर विभा कुमारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और जयंती का केक काटकर किया.महापौर ने जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता सरदार पटेल का हम देशवासी हमेशा ऋणी रहेंगे. हम सब उन्हें देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री के रूप में जानते है लेकिन सच्चाई यही है कि आजादी के बाद बिखरे हुए भारत को उन्होंने एकजुट करने का काम किया जो इतिहास में दर्ज है. इसी वजह से वे लौहपुरुष भी कहलाए. आधुनिक भारत के जनक वे इसलिए भी कहलाए कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की नींव उन्होंने ही रखी थी. कहा कि आज हमारा देश कई तरह की समस्याओं से घिरा हुआ है. जाति और धर्म में बंटा हुआ देश हमारे लिए चुनौती है. इस बंटवारे के लिए देश के राजनेता जिम्मेवार हैं. हमें आज सरदार पटेल जैसे नेता की जरूरत है जो हमें बांटे नहीं देश को एकसूत्र में बांधे.आइए हम सब सरदार पटेल के जन्मदिन पर शपथ लें कि जाति और धर्म से हटकर देश की समृद्धि, एकता और अखण्डता के लिए काम करेंगे. सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोया. उनका ””राष्ट्रीय एकता”” का विचार आज भी हम सबके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है.इस मौके पर पटेल विचार मंच के सभी सदस्यगण सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

आधुनिक भारत के शिल्पकार थे सरदार पटेल : पल्लवी गुप्ता

पूर्णिया. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पूर्णिया नगर निगम की उप मेयर पल्लवी गुप्ता ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया और उन्हें भारत की अखंडता, साहस और दूरदर्शिता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी नहीं थे, बल्कि वे आधुनिक भारत के शिल्पकार थे. उन्होंने सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया. पल्लवी गुप्ता ने कहा कि पटेल जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि राष्ट्र की शक्ति उसकी एकता और समरसता में निहित है. आज जब हम वैश्विक मंच पर नये भारत की पहचान बना रहे हैं, तब हमें सरदार पटेल जी के आदर्शों, दृढ़ इच्छाशक्ति, राष्ट्रहित के प्रति समर्पण और जनसेवा की भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. उन्होंने इस अवसर पर लोगों से आह्वान किया कि राष्ट्रीय एकता दिवस को केवल स्मरण दिवस न मानकर, इसे एक प्रतिज्ञा दिवस के रूप में मनाएं और एक सशक्त, समृद्ध और समरस भारत के निर्माण का संकल्प ले. उन्होंने सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है