प्रश्न मंच में सरस्वती शिशु के छात्रों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
पूर्णिया
पूर्णिया. बाघमारा स्थित प्लस टू सरस्वती विद्या मंदिर में विभाग स्तरीय प्रश्नमंच का आयोजन लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा किया गया. इसमें पूर्णिया विभाग के कुल 22 विद्यालयों के 354 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस आयोजन में थाना चौक स्थित सरस्वती शिशु के छात्र-छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंग्रेजी प्रश्न मंच में प्रथम स्थान, विज्ञान प्रश्न मंच में द्वितीय स्थान व संस्कृति बोध माला में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने अभिभावक एवं विद्यालय का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि पर विद्यालय के सचिव वीरेंद्र कुमार मेहता का मार्गदर्शन व प्रधानाचार्य मेनका कुमारी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर विद्यालय के आचार्य सहित छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
