पूर्णिया कॉलेज में एकता दिवस पर सरदार पटेल को नमन

पूर्णिया कॉलेज

By Abhishek Bhaskar | October 31, 2025 6:30 PM

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम तथा द्वितीय की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गणित विभागाध्यक्ष प्रो. एस एन सुमन , प्रो. शंभु लाल वर्मा, कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई द्वितीय डॉक्टर सीता कुमारी, एनसीसी पदाधिकारी प्रो ज्ञानदीप गौतम, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अमृता सिंह, रसायन शास्त्र विभाग के प्राध्यापक रमन गुंजन आदि ने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम पदाधिकारी सह वाणिज्य विभागाध्यक्ष राजेश सर्वनारायण झा ने किया. इस मौके पर लेखपाल अरुण वर्मा ,सहायक प्रधान मंतोष कुमार, दिव्यांशु कुमार, महाकांत पाठक, शंकर पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है