जीएमसीएच में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में शाक्षी को मिला प्रथम स्थान
स्तनपान सप्ताह
पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में स्तनपान सप्ताह के मौके पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के तहत मेडिकल स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किये गये विभिन्न पोस्टरों का सामुदायिक चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को मूल्यांकन किया गया. इसके पश्चात परिणाम की घोषणा की गयी जिसमें शाक्षी आनंद को प्रथम स्थान मिला वहीं सुमन सौरभ दुसरे स्थान पर रहे जबकि तीसरा स्थान अनन्या को मिला. निर्णायक मंडल में जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. (प्रो.) हरि शंकर मिश्रा, डॉ. एके. झा एवं डॉ. सुजीत मंडल सम्मिलित रहे. सभी विजेताओं को 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस के मौके पर प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. (प्रो.) हरि शंकर मिश्रा ने सभी स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं और इन्हें निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने सामुदायिक चिकित्सा विभाग के इंटर्न छात्रों को भी संबोधित किया और एक अच्छे डॉक्टर बनने के सुझाव देते हुए ईमानदारी, सेवा भावना एवं निरंतर सीखने पर विशेष बल दिया. डॉ. एके. झा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा में समर्पण और नैतिकता का विशेष महत्व है. मौके पर सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार सहित अरविंद कुमार, नरेंद्र श्रीवास्तव, रोमी कुमारी, अंकित तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
