पूर्णिया महिला महाविद्यालय में दौड़ में डिंपल, गोला व चक्का फेंक में साक्षी प्रथम, कबड्डी में टाइ
सफल प्रतिभागियों को कॉलेज स्थापना दिवस पर करेंगे सम्मानित
प्रधानाचार्य ने कहा – सफल प्रतिभागियों को कॉलेज स्थापना दिवस पर करेंगे सम्मानित पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में शनिवार को प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने विविध खेल प्रतियोगिता का उदघाटन किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि जीतने वाले प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. 100 मीटर की दौड़ में डिंपल कुमारी प्रथम, वर्षा कुमारी द्वितीय एवं अंशु कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. गोला फेंक में साक्षी कुमारी प्रथम स्थान, वर्षा कुमारी द्वितीय स्थान एवं मनीषा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. चक्का फेंक प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम, वर्षा कुमारी द्वितीय एवं मनीषा कुमारी तृतीय स्थान पर काबिज हुई.कबड्डी प्रतियोगिता में टीम ए की कप्तान सृष्टि भारतीय एवं टीम बी की कप्तान मनीषा कुमारी थी. टीम ए में निम्मी कुमारी, वर्षा कुमारी, वर्षा आनंद, रिया कुमारी, अनूप कुमारी और अंशु कुमारी और टीम बी में प्रियदर्शनी कुमारी, शबनम कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सानिया कुमारी , वर्षा कुमारी और शिवानी कुमारी शामिल रहीं. इस प्रतियोगिता में टीम ए और टीम बी दोनों ही समान अंक प्राप्त किए जिस कारण मैच को टाइ घोषित किया गया. यह संपूर्ण खेल प्रतियोगिता कॉलेज खेल पदाधिकारी प्रो. कुमार गौरव एवं गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रंजन सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई. इस अवसर पर डॉ मसूद अली दीवान, डॉ अनिता मिश्रा, डॉ स्नेहा , उत्तम कुमार मिश्रा, डॉ अनामिका, डॉ सरिता, प्रो. मीना कुमारी रजक, डॉ उषा शरण, डॉ अनामिका, डॉ एसके दास, डॉ प्रेरणा प्रिया, डॉ मिताली मीनू, डॉ चिन्मय मोहंती, डॉ राकेश रोशन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
