सहयोग अध्यक्ष ने दिया सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण
आकाशवाणी रोड पूर्णिया में
पूर्णिया. सहयोग प्रांगण आकाशवाणी रोड पूर्णिया में सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए सरकार के एडवाइजरी के अंतर्गत लोगों को सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर सहयोग सदस्य एवं एपीएलएल के छात्रों एवं स्थानीय लोगों को सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया. अपने प्रशिक्षण संबोधन में डॉ अजीत ने वालंटियर को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि वर्तमान समय युद्ध की स्थिति बनी हुई है. हम सबको मिलकर एक-दूसरे की मदद करना है. युद्ध सायरन बजते ही घर की बत्ती बंद करें. आवश्यक जीवनरक्षक दवाई, सूखा राशन, मोबाइल, रेडियो, टॉर्च आवश्यक कागजात छोटे बैग या किट में तैयार रखें. कार्यक्रम में 80 लोगों ने भाग लिया. डॉ अजीत ने लोगों को विशेष परिस्थिति में किस प्रकार से स्वास्थ्य सहायता पहुंचायी जाए, इसके प्रति लोगों को जागरुक किया.लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया ताकि विशेष परिस्थिति में लोगों को रक्त मिल सके. सहयोग के प्रशिक्षक डॉ के के चौधरी,डॉ संजय कुमार, डॉ इमदाद आलम, लैब टेक्नीशियन प्रीतम कुमार, सतीश कुमार ठाकुर, रूपेश कुमार गांधी, रंजीत कुमार रमन आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
