सहयोग ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने वनभाग चौक स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया.

By AKHILESH CHANDRA | May 12, 2025 7:26 PM

पूर्णिया. सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने वनभाग चौक स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण व सैकड़ो छात्र-छात्राएं शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच व प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण का लाभ लिया. निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ अजीत ने लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दी. इस अवसर पर डॉ अजीत ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह आपको अचानक बीमार या घायल व्यक्ति को तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करता है. यह स्थिति को और खराब होने से रोकता है, तेजी से रिकवरी को बढ़ावा देता है और जीवन बचा सकता है. जीवन बचाना प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करके किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं. इस मौके पर वसीम, राजा कुमार सिंह, सुरेश मुखिया, मुकेश कुमार, सतीश ठाकुर, प्रीतम कुमार, रुपेश कुमार, रंजीत रमन, डॉ के के चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है