राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव बने रुस्तम खान
पूर्णिया
पूर्णिया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफी करीबी माने जाने वाले पूर्णिया के रुस्तम खान राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव बनाए गये हैं. श्री खान का यह मनोनयन राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने किया है. ठीक विधानसभा चुनाव से पहले श्री खान का मनोनयन सीमांचल की सियासत के लिए अहम माना जा रहा है. रुस्तम खान पूर्व गृह राज्य मंत्री दिवंगत मो. तसलीमुद्दीन के भी करीबी रहे हैं. वर्तमान में श्री खान पूर्णिया जिला राजद के उपाध्यक्ष पद पर हैं जबकि इससे पहले राजद के जिला एवं राज्य कमेटी में अलग अलग पदों पर रहकर पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्त्ता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते रहे हैं. श्री खान को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने से पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में राजद में और मजबूती की उम्मीद बंधी है. श्री खान के इस मनोनयन पर राजद के नेताओं ने खुशी का इजहार किया है और श्री खान को बधाई दी है. बधाई देने वालों में विधायक सैयद रुकनुद्दीन, शहनवाज आलम, अंजार नइमी, पूर्व विधायक दिलीप यादव, बीमा भारती, हाजी अब्दुस सुब्हान, राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव कमल किशोर यादव, जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास, युवा राजद अध्यक्ष नवीन यादव, राजद महानगर अध्यक्ष सबी अहमद, राजद जिला प्रवक्ता सुनील शर्मा, पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय मांझी, मो. जावेद, श्रीनगर प्रखंड प्रमुख शहनवाज आलम, के आर हाश्मी दूल्हा, शैलेन्द्र सिंह, इम्तियाज़ आलम, राजा जमाल, अंकित यादव, डा.प्रो. आलोक यादव, डा. राम चरित्र यादव, संतोष सांवरिया, मकसूद खान, सुशील मिश्रा, राजू सिंह, सुंदर संचेती आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
