आवागमन के लिए जीवन रेखा है ग्रामीण सड़क और पुल : खेमका

विधायक विजय खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार ग्रामीण बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है.

By AKHILESH CHANDRA | August 11, 2025 7:58 PM

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार ग्रामीण बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सड़कों, पुल का निर्माण और मरम्मत ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आवागमन के लिए जीवन रेखा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी गयी है. यह कोशिश है कि इसकी निरंतरता बनी रहे. विधायक श्री खेमका ईस्ट ब्लॉक के रामपुर पंचायत में बजरंगबली स्थान से बेलवा पिपरा भाया बेलौरी घाट होते हुए घोरघाट तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबे ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे. इस मौके पर मछुवा संघ नेता तारिणी महलदार, पूर्व मुखिया धनंजय भगत, मुखिया निरंजन उरांव, भाजपा नेता मनोज गोस्वामी, मंगल पोद्दार, ज्योतिष ठाकुर, उप सरपंच राजू दास समेत अन्य लोगों ने श्रीफल तोड़ा. सबने विधायक का स्वागत किया. इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इलाके में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की. उद्घाटन कार्यक्रम में एनडीए नेता, पंचायती राज प्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है