ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने दिया धरना

प्रधान डाकघर के परिसर में

By ARUN KUMAR | April 29, 2025 5:52 PM

पूर्णिया. विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने पूर्णिया स्थित प्रधान डाकघर के परिसर में धरना दिया. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पूर्णिया जिला इकाई के बैनर तले आयोजित इस धरने में जिले भर के ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने भाग लिया. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव प्रभाष चंद्र झा ने कहा कि आगामी एक मई को पोस्टकार्ड अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. 6 मई को सर्कल मुख्यालय पर सामूहिक रूप से ग्रामीण डाक सेवक संघ के सभी सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों को नजर अंदाज किया जा रहा है जबकि डाकघर की रीड की हड्डी ग्रामीण डाक कर्मचारी ही होते हैं. इस मौके पर अन्य कई वक्ताओं ने भी अपना मंतव्य रखें और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया. धरना प्रदर्शन के बाद ग्रामीण डाक सेवकों का एक शिष्ट मंडल पदाधिकारी के साथ मिलकर डाक अधीक्षक पूर्णिया प्रमंडल को एक ज्ञापन सौंपा. इनमें एकीकृत पेंशन योजना के तहत जीडीएस को मासिक पेंशन प्रदान करने, सभी जीडीएस को उच्च टीआरसीए,वेतनमान और पूर्ण सेवा लाभ के साथ 8 घंटे की ड्यूटी प्रदान करने, स्वतंत्र वितरण केंद्रों को खत्म करने और यदि लागू किया जाता है तो जीडीएस को पूर्ण लाभ के साथ समाहित करने, कमलेश चंद्र समिति की सभी सकारात्मक सिफारिश को बिना देरी लागू करने, सभी प्रोत्साहन आधारित योजनाओं को समाप्त करने, सभी प्रोत्साहन आधारित योजनाओं को समाप्त करने, कार्य भार के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि और टीआरसीए निर्धारण में सभी भेदभाव समाप्त करने, 12 दिसंबर 2023 की हड़ताल के बाद सभी उत्पीड़न वापस लेने, लोडेड पनिशमेंट प्रणाली के तहत भी सभी जीडीएस के खिलाफ असंगत और कठोर दंड का विरोध करने की मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं. इस मौके पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि महामंत्री के पत्रांक,ज्ञापन का पालन किया जाए अन्यथा भविष्य में डाक विभाग के संपूर्ण ग्रामीण डाक सेवक कर्मी अगले आंदोलन में साथ होकर उग्र रूप लेगा. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष नियाज आलम,डिप्टी सचिव मोहम्मद नौशाद आलम, मोहम्मद साहिल, जय प्रकाश सिंह, मोहम्मद आजाद,शेखर मंडल, जितेंद्र कुमार, नवीन यादव, रामकुमार, तनवीर आलम, सुबोध कुमार विश्वास, मोहम्मद मुजम्मिल सहित सैकड़ो ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है