प्रशिक्षु ग्रामीण विकास पदाधिकारी ने किया योगदान
भवानीपुर
भवानीपुर. जिला पदाधिकारी, पूर्णिया के निर्देश पर मंगलवार को प्रशिक्षु ग्रामीण विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने भवानीपुर प्रखंड में योगदान दिया. उन्होंने वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा से पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के बाद श्री कुमार ने बताया कि वे श्री शर्मा के मार्गदर्शन में प्रखंड से जुड़ी प्रशासनिक और विकासात्मक कार्यों का प्रशिक्षण लेंगे. श्री शर्मा इन दिनों निर्वाचन से जुड़े कार्यों, मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं अन्य चुनावी प्रक्रियाओं के संचालन में जुटे हुए हैं. विकास कुमार ने कहा कि प्रखंड का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी. योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करूंगा. मौके पर प्रधान सहायक विजय कुमार सिंह, सहायक नीरज कुमार परिचारी वकील राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
