रोगी कल्याण समिति ने 24 बिंदुओं पर किया प्रस्ताव पारित
बीकोठी
बीकोठी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हराकोठी में नवगठित रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया. नवनियुक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेहा भारती को निगरानी,कार्यकारी सहित सभी समितियों के गठन का निर्देश दिया. बैठक में रोगी कल्याण समिति के सदस्य अमित कुमार ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को और सुदृढ करते हुए अस्पताल में उपलब्ध सभी सुविधाओं को अतिशीघ्र बहाल किया जाये ताकि स्थानीय लोग लाभान्वित हो सकें. बैठक में वासुदेवपुर के उपमुखिया राजेश कुमार उर्फ मनोज दास ने सर्पदंश एवं रेबिज की सूई की उपलब्धता की जानकारी मांगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेहा भारती ने कहा कि अस्पताल में एंटीवेनम एवं एन्टी रेबीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. बैठक में अस्पताल की सफाई,बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं एवं रोगियों को मिल रही सुविधाओं को और पुख्ता करने के लिए कुल चौबीस बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में बीडीओ कैलाशपति मिश्र, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेहा भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक तौसीफ कमर, प्रमुख प्रतिनिधि साहिल सौरभ, उपप्रमुख नीतू कुमारी, विनय कुमार सिंह,अमित कुमार, वासुदेवपुर उपमुखिया राजेश कुमार, प्रदीप कुमार मंडल,रोशन मिश्रा सहित रोगी कल्याण समिति के सभी सदस्य एवं अस्पताल कर्मी उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
