कचहरी बलुआ-केनगर सड़क जर्जर रहने के विरोध में सड़क जाम

केनगर

By Abhishek Bhaskar | October 5, 2025 6:27 PM

केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर से सटे बहोरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 18 स्थित मसुरिया पूर्व गाव के टीवीएस एवं होंडा बाइक शो रूम के सामने कचहरी बलुआ से केनगर तक जानेवाली मुख्य सड़क के जर्जर रहने और लगातार जलजमाव से परेशान लोगों ने रविवार को अपने आक्रोश का इजहार किया. आक्रोशित लोगों ने कुछ समय तक के लिए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की.. आक्रोशित लोगों ने कहा कि पिछले कई महीनों से इस जर्जर गड्ढानुमा जलजमाव वाली सड़क पर छोटी बड़ी दुर्घटनाएं लगातार घटित होती आ रही हैं. परन्तु आज तक किसी भी सक्षम प्राधिकार ने इस ओर एक बार भी ध्यान नही दिया. चेतावनी दी कि अगर जल्द इस सड़क का जीर्णोद्धार नहीं कराया गया तो वे आंदोलन तेज करेंगे. विरोध प्रदर्शन में शामिल कन्हैया लाल यादव, ललन यादव, राजीव कुमार, रंजीत कुमार यादव आदि ने बताया कि जर्जर सड़क और जलजमाव के कारण आए दिन इ-रिक्शा, टेंपो और बाइक सवार गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द सड़क जीर्णोद्धार कराने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है