तिनकोनमा गांव में वोट बहिष्कार की सूचना पर पहुंचे आरओ व थानेदार
तिनकोनमा गांव
जानकीनगर . बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत वार्ड नंबर 12 तिनकोनमा गांव के लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग के सवाल पर वोट बहिष्कार करने पर विचार विमर्श किया. इस बीच प्रशासन की ओर से राजस्व अधिकारी बनमनखी बालकृष्ण भारतद्वाज एवं जानकीनगर परिक्षित पासवान तिनकोनमा गांव पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों को समझा-बुझाने में जुट गये. इस बाबत राजस्व पदाधिकारी बनमनखी बालकृष्ण भारतद्वाज एवं जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने संयुक्त रूप से बताया कि स्थानीय ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की गयी है.स्थानीय ग्रामीणों को अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी के नाम लिखित आवेदन देने का आग्रह किया है ताकि जिला प्रशासन के माध्यम से रेलवे को पत्र भेजा जाएगा. इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पूर्णिया – सहरसा रेलखंड पर मुरलीगंज – जानकीनगर के बीच तिनकोनमा- सहुरिया मुख्यपक्की सड़क पर वर्ष 2014 में रेलवे फाटक को घेराबंदी कर बंद कर दिया गया था. इसके कारण रोजमर्रे में आवागमन का संकट खड़ा हो गया है. पंचायत समिति प्रतिनिधि अम्बष्ट कुमार ने कहा कि तिनकोनमा गांव पूर्णिया एवं मधेपुरा जिला सीमा पर अवस्थित है. गांव के लोगों को थाना जान कीनगर जाने के लिए 25 से 30 किलोमीटर दूर मुरलीगंज बाजार होते जानकीनगर थाना पहुंचना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
