आरएनसीसी व्हाइट गोल्ड ने गैलेक्सी सब जूनियर को हराया

जिला क्रिकेट संघ

By ARUN KUMAR | December 30, 2025 6:45 PM

पूर्णिया. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे सब जूनियर लीग मुकाबले में गैलेक्सी सब जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए गैलेक्सी सब जूनियर ने निर्धारित 21 ओवरों में 9 विकेट खोकर 85 रन बनाएं. कोई भी बल्लेबाज दो अंको का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं अतिरिक्त का योगदान 49र नों का रहा. आरएनसीसी व्हाइट गोल्डसब जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि और आनंद ने 2-2, चेतन और सुमित्रा ने 1-1 विकेट लिया. वही 86 रनों का पीछा करने उतरी आरएनसीसी सब जूनियर 17.3 अवरो में 5 विकेट खोकर बना लिया. गैलेक्सी सब जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शैलजा ने 2 विकेट लिए, कोमल और सोहिल ने 1-1 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि को मिला. निर्णायक की भूमिका में मोनू और नशीम थे. स्कोरर की भूमिका सत्यम और शिवम ने निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है