मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजद ने की बैठक
राष्ट्रीय जनता दल श्रीनगर प्रखंड
श्रीनगर. राष्ट्रीय जनता दल श्रीनगर प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एसआईआर 2025 के ड्राफ्ट वोटर लिस्ट एवं डीलिटिंग सूची को लेकर सभी पंचायत अध्यक्ष बीएलए टू की बैठक जगेली पंचायत में युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष गुलाम रब्बानी के आवास पर आयोजित की गई. बैठक में जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने कहा कि किसी भी कीमत पर कोई भी वैध वोटर का नाम मतदाता सूची में छूटना नहीं चाहिए. जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा ऊर्फ बंटी सिन्हा, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष गुलाम रब्बानी, श्रीनगर प्रखंड के प्रधान महासचिव हसनैन राजा ,सिंघिया पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार ,खुट्टी हसेली पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद मिस्टर ,चनका पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद जैनुद्दीन, जगेली पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, अध्यक्ष अनमोल यादव आदि सम्मिलित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
