राज्य के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का संकल्प : मंत्री

डगरूआ

By Abhishek Bhaskar | August 20, 2025 7:38 PM

डगरूआ. प्रखंड के टोली पंचायत स्थित डूब्बा गांव में बुधवार को नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अब पंचायत वासियों को पंचायत स्तर पर ही सारी विभागीय सुविधाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए राज्य के सभी आठ हजार 53 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का संकल्प लिया गया है. जिसके तहत आज पंचायत के डूब्बा गांव में भी पंचायत सरकार भवन बनने का सपना साकार हुआ है. सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष वहीदा सरवर,बायसी एसडीएम अभिषेक रंजन,डीपीआरओ संजय कुमार,अध्यक्षता कर रहे पंचायत के मुखिया शमशाद आलम एवं अन्य प्रतिनिधि व अधिकारियों ने पंचायती राज मंत्री को बुके व शॉल से सम्मानित किया. इस उद्घाटन समारोह में जिला परिषद प्रतिनिधि गुलाम सरवर,बीडीओ शम्स तबरेज आलम,बीपीआरओ तुलसी कुमारी,पंचायती समिति प्रतिनिधि अबु जफर,शम्स तालीम उर्फ लड्डू,सरफराज आलम,शारीक मुस्तफा,मंच संचालक शाहबाज आलम,अमरदीप यादव,सोनू यादव,मौलाना काशमी,शाहबान, अहसन हुसैन सहित कई पंचायत कर्मी प्रतिनिधि व सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद थे. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार हो रहे विकास पर फोकस करते हुए कई उपलब्धियां गिनायीं. कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है. राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व चल रही एनडीए की डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार समाज के हर व्यक्तियों के समुचित विकास व आर्थिक उन्नति के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. 50 लाख की लागत से बनेगा विवाह मंडप पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विवाह मंडप योजना के तहत पंचायत सरकार भवन के समीप की जमीन पर 50 लाख की लागत से विवाह मंडप बनाया जाएगा.इसके लिए उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.इस घोषणा को लेकर उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष वाहिदा सरवर एवं मुखिया शमशाद आलम,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि एवं तमाम लोगों ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. पांच घंटे में सूब के किसी भी कोने से पटना पहुंचना सहज पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि 2005 से पहले सड़कों की स्थिति कैसी थी,यह किसी से छिपी हुई नहीं है.पहले पटना पहुंचने में एक से दो दिन का समय लगता था.जबकि आज के समय में चार से पांच घंटे में राज्य के किसी कोने से राजधानी पहुंचना आसान हो गया.उन्होंने कई उपलब्धियां गिनाते हुए आने वाले समय में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाने में जनसमर्थन देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है