स्थापना दिवस पर कांग्रेस के संघर्ष व योगदान को किया याद

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस

By ARUN KUMAR | December 28, 2025 5:52 PM

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस पूर्णिया. पूर्णिया कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस जिला अध्यक्ष बिजेंन्द्र यादव के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी ध्वज फहराया और देश के लिए कांग्रेस के ऐतिहासिक संघर्ष एवं योगदान को याद किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बिजेंन्द्र यादव ने कहा कि आज देश एक बार फिर विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. जब-जब देश संकट में पड़ा है, तब-तब कांग्रेस पार्टी ने आम जनता के साथ खड़े होकर देश को दिशा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि आज़ादी की लड़ाई से लेकर लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा का एक मजबूत आंदोलन रही है. उन्होंने कांग्रेस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना देश को आज़ादी दिलाने के उद्देश्य से की गई थी. महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद सहित अनेक महान नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस ने अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ निर्णायक संघर्ष किया. आज़ादी के बाद भी देश के निर्माण में कांग्रेस का योगदान अतुलनीय रहा है. बिजेंन्द्र यादव ने कहा कि आज भी कांग्रेस का मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास और सामाजिक न्याय” है. पार्टी गरीबों, किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लगातार लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की विचारधारा और इतिहास को जन-जन तक पहुंचाएं और लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करें। सभी ने कांग्रेस की एकता, संघर्ष और बलिदान की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में पिंकू कुमार झा, मोहन झा, कांग्रेस नेता मोहम्मद मजहरुल बारी, ओबीसी अध्यक्ष अखिलेश सिंह, युवा प्रदेश प्रवक्ता अजमेर करीम, रुपौली प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार, रामनारायण मेहता, आलोक राम ,दीपक, रामप्रसाद उरांव, मोहन झा (दूसरा) राजा चौहान, सरोज कुमार, मनोज कुमार,रमेश कुमार, राकेश कुमार, लालमोहन चौधरी, चंद्रशेखर मलिक, वीरेंद्र दास, नारायण मंडल ,मनोज कुमार मंडल, संजय राउत, संजीव कुमार, धीरेंद्र झा , लालमोहन यादव, दीपेश यादव आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है