पूर्णिया. दिन में धूप निकलने से राहत जरूर मिल रही है पर सूरज ढलने के साथ ही सर्दी फिर सता रही है. वैसे यह माना जा रहा है कि शीतलहर का कहर बरपाने के बाद ठंड विदा लेने के मूड में दिख रही है.सुबह और शाम के समय भले ही ठंड का असर तेज हो जाता है पर दिन में चटक धूप के कारण मौसम का मिजाज खुशनुमा रह रहा है. आईएमडी की मानें तो आगामी 23 जनवरी तक मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान मौसम में स्थिरता बनी रहेगी. इस दौरान तापमान में भी बहुत उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा है जबकि मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से इस बीच किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है जो राहत का विषय माना जा रहा है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 24.9 एवं न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. दरअसल, पिछले पांच दिन पूर्व तक जिस तेवर के साथ ठंड और शीतलहर ने लोगों को घरों में दुबके रहने पर विवश कर दिया था,वही ठंड अब धीरे-धीरे विदा हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में कमी आने से फिलहाल कोल्ड डे की स्थिति कमजोर पड़ गई है जबकि दिन और रात का तापमान लगातार स्थिर बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल किसी बड़े सिस्टम के सक्रिय होने के संकेत नहीं हैं. इसीलिए अब कोहरे और कोल्ड डे से लगातार लोगों को राहत मिलती रहेगी. वैसे, सुबह व शाम के समय ठंड का असर अभी बना हुआ है, लेकिन दिन में धूप लोगों को राहत देने लगी है. धूप निकलने के कारण दिन के मौसम में गर्मी का अहसास होने लगा है. धूप खिलने से बाजारों, सड़कों और पार्कों की रौनक बढ़ गई है और लोग खुले में बैठकर धूप का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है