अतिक्रमण के खिलाफ अब नियमित अभियान, जुर्माना वसूली और साप्ताहिक समीक्षा

जुर्माना वसूली और साप्ताहिक समीक्षा

By Abhishek Bhaskar | December 13, 2025 6:21 PM

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड समेत धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के सभी चारों प्रखंडों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने इस संबंध में थानाध्यक्षों एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. एसडीएम ने अपने पत्रांक 3724 के माध्यम से निर्देश दिया है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रत्येक प्रखंड में नियमित रूप से चलाया जाए तथा नियमानुसार जुर्माना की वसूली सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह पाया गया है कि अतिक्रमण हटाने के बाद भी कुछ अतिक्रमणकारी पुनः अवैध कब्जा कर लेते हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है. इस स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने निर्देश दिया है कि संबंधित पदाधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें और अतिक्रमणकारियों से नियमों के तहत जुर्माना वसूलें. साथ ही, इस कार्रवाई की साप्ताहिक समीक्षा भी अनिवार्य रूप से की जाए. उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि नगर पंचायत के कर संग्रहक एवं थाना प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन अभियान चलाया जाए, ताकि अतिक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके. अभियान के दौरान की गई कार्रवाई की जानकारी साप्ताहिक रूप से अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है