सेविकाओं का रिफ्रेशर प्रशिक्षण संपन्न

बायसी

By Abhishek Bhaskar | January 15, 2026 5:30 PM

बायसी. प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा और आधारशिला पाठ्यक्रम के बेहतर कार्यान्वयन हेतु प्रखंड के बायसी हाई स्कूल केंद्र संख्या 226 में 12 से 14 जनवरी तक 2 बैचों में सभी 50 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं का तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जीनत परवीन के निर्देशानुसार यूनिसेफ एवं विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा तथा आधारशिला पाठ्यक्रम की बेहतर समझ विकसित करना था , जिससे वह दैनिक दिनचर्या अनुसार बच्चों के साथ गतिविधियों का संचालन कर सकें. प्रशिक्षक के रूप में विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसायटी के ब्लॉक स्तरीय टीम जिसमें अदीब बशर,नाजिया प्रवीण, दीपक कुमार दास, नेहा कुमारी और मुस्कान ने इसको सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जीनत परवीन ने सभी सेविकाओं को अपने केंद्रों पर दैनिक आधार पर रूटीन अनुसार गतिविधि का संचालन करने हेतु बात कहीं.आकांक्षी प्रखंड में इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए उन्होंने टीम विक्रमशिला और यूनिसेफ का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है