बिजली बिल सुधार कैम्प में आये आठ आवेदन, किया निष्पादन

किया निष्पादन

By Abhishek Bhaskar | July 12, 2025 6:36 PM

बनमनखी. राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बनमनखी-1 एवं बनमनखी-2 के द्वारा बिजली बिल सुधार कैम्प का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया. इसमें सहायक अभियंता बनमनखी मिंटू कुमार रजक,कनीय अभियंता बनमनखी-1 अजित कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक सनोज कुमार भगत,अजित कुमार एवं कुमार यश उपस्थित थे.माह के प्रत्येक दूसरे शनिवार को बिजली बिल सुधार का कैम्प ब्लॉक कैंपस में लगाया जाता है. त्वरित निष्पादन किया जाता है.उपभोक्ता माह के प्रत्येक दूसरे शनिवार को लगने वाले कैम्प में आकर अपना त्रुटिपूर्ण बिल को सुधार करवा सकते हैं.उक्त कैम्प में कुल 7 आवेदन आये जिसमे बनमनखी-1 से 3 और बनमनखी-2 का 4 आवेदन है जिसका निष्पादन कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है