डिवाइडर से टकराने से रौतारा के बाइक चालक की मौत

पूर्णिया पूर्व

By Abhishek Bhaskar | November 26, 2025 5:26 PM

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना के रानीपतरा टीवीएस शोरूम के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिसमें मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक पूर्णिया से कटिहार की तरफ जा रहा था. रानीपतरा टीवीएस शोरूम के समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिसमे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती. वहीं मृतक युवक की पहचान करण उरांव पिता मनेश उरांव कोठी टोला रौतारा कटिहार के रूप में हुई है. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष और एनएचएआई के 1033 एम्बुलेंस को दी .सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया .क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना ले गये. मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. शव पोस्टमार्टम में भेज परिजनों को घटना की जानकारी दी.आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है