गांधी स्मृति कॉफी टेबल बुक में शामिल हो रानीपतरा सर्वोदय आश्रम

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गांधी स्मृति व दर्शन समिति, संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के कार्यकारी प्रमुख व उपाध्यक्ष विजय गोयल को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर रानीपतरा सर्वोदय आश्रम को आगामी कॉफी टेबल बुक में शामिल करने का आग्रह किया है.

By ARUN KUMAR | August 8, 2025 7:27 PM

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भारत सरकार को लिखा पत्र पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गांधी स्मृति व दर्शन समिति, संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के कार्यकारी प्रमुख व उपाध्यक्ष विजय गोयल को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर रानीपतरा सर्वोदय आश्रम को आगामी कॉफी टेबल बुक में शामिल करने का आग्रह किया है. पत्र में उन्होंने समिति के 21 जुलाई 2025 के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि यह आश्रम महात्मा गांधी की विचारधारा और खादी आंदोलन से प्रेरित होकर 1980 के दशक में स्थापित हुआ था और 1984-85 से सक्रिय रूप से कार्यरत है. आश्रम में खादी वस्त्र निर्माण, हथकरघा, चरखा, कुटीर उद्योग, रेशमी व सूती कपड़े, तेल पेराई, बुनाई और बर्तन निर्माण जैसे कार्य होते रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 24 एकड़ से अधिक भूमि पर फैला यह आश्रम वर्षों तक क्षेत्रीय स्तर पर खादी ग्रामोद्योग का प्रमुख केंद्र रहा है और इसकी स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में हुई थी. पत्र में आश्रम की फोटो को संलग्न करते हुए यह भी रेखांकित किया कि इस आश्रम का संबंध भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण, गांधीवादी नेता विनोबा भावे, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह सहित अनेक ऐतिहासिक हस्तियों से रहा है. उन्होंने समिति से आग्रह किया कि रानीपतरा सर्वोदय आश्रम को यथोचित स्थान प्रदान कर इसे देशभर में मान्यता दी जाए, ताकि यह गांधीवादी धरोहर नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है